Friday, March 12, 2021

फिल्म ‘आग और सुहाग’ के लिए किया गया रवि यादव को अनुबंधित, शूटिंग 22अप्रैल से

रिशवा फिल्म्स क्रिएशंस के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘आग और सुहाग’ की शूटिंग इस साल 22अप्रैल से यूपी में होगी, जिसके लिए भोजपुरी सिने जगत के स्तम्भ अवधेश मिश्रा जी को भी को साईन कर लिया गया. इसके अलावा फिल्म की मुख्य भूमिका के लिए रवि यादव और श्रुति राय को भी साईन किया गया है. ये जानकारी आज फिल्म के निर्माता राकेश चंद्रा ने दी है. राकेश ने बताया कि फिल्म टाइटल की तरह अनोखी होने वाली है. यह एक एक्शन फिल्म होगी, जिसके शूट के लिए हम लगभग तैयार हैं. फिल्म के अन्य कलाकारों में जे नीलम ,संतोष पहलवान, आयुषी पाल , विजय वर्मा , अर्शिका खान , सतीश बर्मा , अनिता सहगल जी है।
उन्होंने कहा कि हमने अपनी फिल्म ‘आग और सुहाग’ के लिए कास्टिंग कैरेक्ट के डिमांड के अनुसार की है. फिल्म की का कथानक एक स्ट्रांग है, जो दर्शकों को अपनी सीट से उठने नहीं देगा. फिल्म की पटकथा जितनी शानदार है, उसके गाने और डायलॉग्स उतने ही सपोर्टिव हैं, ये आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगी. हम फिल्म को यूपी के खुबसूरत लोकेशन में शूट कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि फिल्म ‘आग और सुहाग’ के निर्देशक संजय वत्सल हैं, जो एक अच्छे निर्देशक हैं और वे इस फिल्म को लेकर अपनी ओर से खूब मेहनत कर रहे हैं. फिल्म आग और सुहाग’ के लेखक शकील नियाजी हैं. संगीतकार मधुकर आनंद हैं. गीतकार प्यारेलाल कवि जी, राजेशमिश्रा जी है । पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. पोस्ट प्रोड्क्शन प्रियंका वीडियो (मदन जी) का है.

No comments:

Post a Comment