मुम्बई, 31 जुलाई 2021
श्रीमती मंजू लोढ़ा को पिछले दस दिनों में तीसरा अवार्ड मिला।
देश के अति प्रतिष्ठित समाचार समूह टाइम्स ग्रुप की ओर अतिप्रतिष्ठित द इकोनॉमिक टाइम्स अवार्ड से सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा को नायक अर्जुन कपूर ने सम्मानित किया। कल देर शाम बांद्रा के टाइड्रेड होटल में आयोजित इस समारोह में मुम्बई सहित देश के अनेक अतिप्रतिष्ठित उद्योगपति, समाजसेवी, पत्रकार जगत से जुड़े लोग उपस्थित थे।
सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा ने इस सम्मान के लिये टाइम्स समूह तथा द इकोनॉमिक टाइम्स को धन्यवाद किया। पिछले दस दिनों में उन्हें मिलने वाला यह तीसरा सम्मान है। द इकोनॉमिक टाइम्स इस्पायरींग वुमन अवार्ड़ से पहले उन्हें महामहीम राज्यपाल के हाथों से पिछले दिनों ही मुम्बई रत्न-2021 तथा महाराष्ट्र आइकॉनिक 2021 अर्वाड से सम्मानित किया गया है।
इस आयोजन में सम्मानित सभी व्यक्तियों को उपस्थित लोगों ने बधाईयां दी। । इस अवसर पर मुम्बई भाजपा अध्यक्ष व विधायक श्री मंगलप्रभात लोढ़ा, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीमती शायना एन.सी., फिल्म अभिनेता श्री अर्जून कपूर, श्रीमती मालती जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।