Thursday, July 29, 2021

राज भवन में मुंबई रत्न अवार्ड्स समारोह पर राजेश श्रीवास्तव के प्रभावी भाषण पर जम कर बाजी तालिया

मुंबई से मेरा रिश्ता बहन और भाई जैसा हैं - राजेश श्रीवास्तव 
-----------------------------------------------------------
हाल ही में , महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुंबई  की 33 विशिष्ट हस्तियों को राजभवन में आयोजित एक भव्य समारोह में ' मुंबई रत्न ' सम्मान से अलंकृत किया। इस सम्मान समारोह का आयोजन एफटी फिल्म्स टुडे मीडिया और एनआर कम्पनी द्वारा किया गया था। इन विशिष्ट हस्तियों में रतन टाटा,  आदी गोदरेज,  नीरज बजाज, निरंजन हीरानंदानी, अनूप जलोटा,  उदित नारायण,  डा सोमा घोष, मुंबई कमिश्नर चहल आदि शामिल थे। इस अवसर अतिथियों का स्वागत करते हुए  एफटी  फिल्म्स टुडे के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव ने इस सम्मान के महत्व को रेखांकित किया और  साथ ही कहा कि ' मुंबई मेरे लिए ऐसा शहर रहा है जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है। मेरे लिए भारत अगर मेरी माँ है तो मुंबई को मैं अपनी बहन मानता हूँ और इसके लिए उसी प्रेम से काम करता हूँ जैसे एक भाई अपनी बहन के लिए करता है। '
राज्यपाल कोश्यारी ने ' आत्म निर्भर ' भारत के लिए सबसे अपनी भाषाओं के प्रयोग का अनुरोध किया तथा ' मुंबई रत्न ' के आयोजकों तथा विजेताओं  को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment