Saturday, November 20, 2021

श्री रामदास आठवले ने शिक्षा दान अभियान फेडरेशन को पोस्टर लांच किया

मुंबई: शिक्षादान अभियान  जो बच्चो के शिक्षा पर काम करता रहा हैं ,इस का शुभारभ 10 अक्टूबर 2018 को समाज सेवी श्री अन्ना हजारे जी के हाथो से हुआ था और महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने भी श्री राजेश श्रीवास्तव को शिक्षादान अभियान पर उनको हार्दिक शुभकामनाएं और सम्मान भी किया था .  2 वर्षो से ये अभियान जरूरत मंद बच्चो के स्कूल सीधे फीस भरने का काम करता रहा हैं , अभी इसको शिक्षादान अभियान फेडरेशन कर दिया गया हैं , जिसका पोस्टर श्री रामदास आठवले (केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, भारत सरकार )  द्वारा लॉन्च किया गया ,  

ये कार्यक्रम मुंबई में बॉम्बे ब्रिज होटल में रखा गया था , इस में भारी मात्रा में लोग उपस्थित थे ,  शिक्षा दान अभियान के तहत    फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश श्रीवास्तव   को 29 अक्टूबर 2021 को लंदन में ग्लोबल एम्बेसडर अवार्ड्स से सम्मानित किया गया हैं इस उपलक्ष्य में श्री आठवले जी ने राजेश श्रीवास्तव को बधाई दी और उनको सम्मान किया और कहा कि ये हम सब के लिए गर्व की बात हैं श्री आठवले जी ने कहा की आप ऐसे ही अच्छे कार्य करते रहे हम और हमारा मंत्रालय आप के साथ हैं, फेडरेशन के   सलाहकार श्री श्याम सिंघानिया, महासचिव श्री भावेश तन्ना, उपाध्यश श्री हरेश मेहता , वी. के. बजाज हैं , कार्यक्रम में , अभिनेता, निर्देशक श्री धीरज कुमार, पदमश्री सोमा घोष , चंदर कला सिंह और श्री सुनील पॉल उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment