Wednesday, January 17, 2024

25 फरवरी को होगा "मुम्बई उत्सव", प्रेस कांफ्रेंस में पद्मश्री डॉ सोमा घोष, धीरज कुमार, संदीप सोपारकर, राम शंकर, सुनील पाल



फिल्म्स टुडे के राजेश श्रीवास्तव और रियलटू मीडिया के राहुल रॉय द्वारा 25 फरवरी 2024 को मुम्बई के भवन्स कॉलेज में "मुम्बई उत्सव" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में एक प्रेस कांफ्रेंस पपीलन पार्क में आयोजित की गई। इस अवसर पर आयोजक राजेश श्रीवास्तव और राहुल राय के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ सोमा घोष, निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, संगीतकार डॉ राम शंकर, संदीप सोपारकर, सुंदरी ठाकुर, एंकर सिमरन आहूजा, सचिन कुमार, सिमर अहलूवालिया कबड्डी खिलाड़ी, विजय भारद्वाज, कोठारी मैडम, कॉमेडियन सुनील पाल, श्याम सिंघानिया, प्रिया राठौड़, योगेश जाधव (बिग बॉस मराठी) सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं।

मुंबई उत्सव के ब्रांड अम्बेसडर डॉ संदीप सोपारकर और पद्मश्री डॉ  सोमा घोष  हैं। इस पत्रकार परिषद में ब्रांड एंबेसडर के साथ, पद्मश्री डॉ सोमा घोष, श्री श्याम सिंघानिया, राम शंकर, सुश्री सिमरन आहूजा और सुनील पाल सहित कई मेहमान आये। सभी ने राजेश श्रीवास्तव और राहुल राय की इस पहल की सराहना की और आगामी मुम्बई उत्सव के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। आयोजक श्री राजेश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों और मीडिया का आभार जताया।

इस अवसर पर निर्मात्री प्रिया एस राठौड़ ने सभी मेहमानों को श्री राम मंदिर अंकित विशेष सिक्का भी भेंट किया।

पिछले 16 साल से लगातार फिल्म्स टुडे मैगज़ीन चला रहे राजेश श्रीवास्तव एक सक्रिय समाजसेवी भी हैं। वह अपनी एनजीओ शिक्षा अभियान के अंतर्गत एजुकेशन फील्ड में सराहनीय काम कर रहे हैं। उन्होंने यहां मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सोशल और कल्चरल प्रोग्राम मुम्बई उत्सव में कई राज्यो के डांसर, कलाकार फोक डांस, म्युज़िक परफॉर्म करेंगे। यह एकदम अनोखा प्रोग्राम होगा। मेरे साथ इस कार्यक्रम के आयोजन में राहुल राय भी जुड़े हुए हैं साथ ही धीरज कुमार, संदीप सोपारकर, सोमा घोष, राम शंकर, सुंदरी ठाकुर जैसी महान हस्तियों का आशीर्वाद हमें मिला हुआ है। इस कार्यक्रम से हम भारतीय सभ्यता, संस्कृति, शास्त्रीय गीत संगीत और पारंपरिक नृत्य को आज की पीढ़ी के सामने प्रस्तुत करेंगे।"

पद्मश्री सोमा घोष ने राजेश श्रीवास्तव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत से नई पीढ़ी के युवाओं को मुम्बई उत्सव में जोड़ा जाएगा। संगीत में एक जादू है और हमारे देश के गीत संगीत में तो ऐसा प्रभाव पाया जाता है कि बिस्तर पर पड़ा मरीज भी खुशहाल हो जाता है हम मुम्बई उत्सव के द्वारा उसी जादुई करिश्मे को दर्शकों के रूबरू पेश करेंगे। इस इवेंट में गायन और नृत्य सहित कई राज्यो के कलाकार सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।"

धीरज कुमार ने भी राजेश श्रीवास्तव और राहुल राय द्वारा किये जा रहे इस प्रोग्राम के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह और उनकी कम्पनी का इस कार्यक्रम में पूरा सहयोग रहेगा। वहीं संदीप सोपारकर ने बताया कि मुम्बई उत्सव का कॉन्सेप्ट बड़ा ही प्यारा है। यह कला और कलाकारों के प्रति सम्मान और भारतवर्ष के कल्चर को पेश करने का अद्भुत माध्यम होगा। बड़ी बात यह है कि कोठारी मैडम के स्कूल के स्पेशल बच्चों द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

No comments:

Post a Comment