Thursday, March 12, 2020
राष्ट्रीय किसान बहुजन पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश फिल्म सिटी विभाग के अध्यक्ष मराठी फिल्म के डायरेक्टर फिल्म निर्माता श्री संजय भाऊ जाधव महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ती की गई है
राष्ट्रीय किसान बहुजन पार्टी मुंबई इथे पक्षाची बैठक घेण्यात आली या बैठकीमध्ये राष्ट्रीय किसान बहुजन पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीअरुणजी निटूरे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अनिल जी मेश्राम कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान श्री सुभाष चंद्र झा राष्ट्रीय सरचिटणीस इस कार्यक्रम महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जी भोंडवे उपस्थित थे राष्ट्रीय किसान बहुजन पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश फिल्म सिटी विभाग के अध्यक्ष मराठी फिल्म के डायरेक्टर फिल्म निर्माता श्री संजय भाऊ जाधव महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ती की गई है निवृत्ती का स्वागत रजनीकांत दादा मराठी फिल्म के हीरो सागर चव्हाण और रजनीताई मराठी सिनेमा की कलाकारा संजय जाधव जी की नियुक्ती की बहुत बहुत बधाई हो माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने भाषण मे कहा की फिल्मी कलाकारों को ऊन की कला के प्रति उनको न्याय दिलाने का काम नवनियुक्त युवा डायरेक्टर कलाकार संजय भाऊ जाधव अपनी कला के माध्यम से न्याय दिलाने का काम करेंगे और जादू से ज्यादा किसान उपर नई पिक्चर किसानो के प्रति कला के माध्यम से सरकार को महाराष्ट्र मे होने वाली किसान आत्महत्या ना हो ऐसी फिल्म आनेवाले दिनों में पार्टी की तरफ से किसान और जवानो के माध्यम से प्रसिद्ध की जायेंगे संजय भाऊ जाधव अपने भाषण में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरुण निटूरे प्रमुख पदाधिकारी इनका फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment