नई दिल्ली, 15 अप्रैल, 2020
ममतामयी श्री राधे माँ द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सहायता निधि कोविड-19 में 5 लाख रुपये का योगदान
ममतामयी श्री राधे माँ द्वारा 5 लाख रुपये का योगदान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सहायता निधि कोविड-19 में किया गया है। उन्होंने आशा जताई है कि इससे करीब 1 लाख लोगों को मास्क की उपलब्धता होगी।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड-19 को लेकर जो निर्देश केंद्र सरकार व राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए हैं उनका गंभीरता से पालन करें। सोशल डिस्टेंसिग ही कोरोना वायरस से बचाव का बेहतर तरीका है। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। राज्य सरकार के प्रयास से ही हर तरह की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की तरह जारी है।
इससे पहले भी 2 अप्रैल, 2020 को ममतामयी श्री राधे माँ द्वारा 10 लाख रुपये का योगदान पीएम केयर्स फंड में किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड-19 को लेकर जो निर्देश सरकार की तरफ से जारी हुए हैं उसे गंभीरता से पालन करें।
No comments:
Post a Comment