कोटा | 06 अगस्त, 2020 | पूरा विश्व एक तरफ जब इक्कीसवी सदी को सबसे भयानक संक्रामक वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है वही कुछ लोग ऐसे भी है जो इस समय भी सकारात्मकता और अवसर की तलाश कर ही लेते है ऐसे ही लोगों में है राजस्थान कोटा की डॉ. निधि प्रजापति जिसने इस कोरोना काल में घर पर बैठे बैठे विश्व के 5 देश के 64 नागरिकों की मदद से हम होंगे कामयाब गीत को बनाया जिसमें 3 वर्ष से से लेकर 70 वर्ष तक की 39 महिलाएँ, 19 पुरुष और 6 बच्चे व्यक्तिगत और सामुहिक से शामिल थे और अब उसी गीत ने विश्व रिकॉर्ड बना लिया है | सोसाइटी हैस ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की यह वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्हें ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के द्वारा एशियन सब कॉन्टिनेंटल एडिशन में प्रदान किया गया है जिसे कोटा में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. आर. एल. गोदारा ने डॉ. निधि प्रजापति को प्रदान करते हुए कहा की विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात की हमारे यहाँ के विद्यार्थी विश्व में कीर्तिमान स्थापित कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहे है एवं समाज को पॉजिटिव रहकर जीवन जीने की राह दिखाने के साथ भारतीयता का परचम विश्व में फैला रहे है | इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ. कीर्ति सिंह भी उपस्थित रही | डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की इस गीत के सोशल मीडिया पर आने के बाद बहुत से लोगों के सन्देश आने लगे, लोगों ने कहा की ये गीत बहुत ही अद्भुत है और अब तक का पहला गीत है जिसमें समाज को कोरोना काल में सकारात्मक का सन्देश देने के लिए इतने लोगों एक साथ आये हो और सभी के गीतों के बोल को मौलिक रूप में बिना किसी तकनीकी छेड़ छाड़ के सम्मिलित किया हो, इसका तो वर्ल्ड रिकॉर्ड निश्चित ही बनेगा तत्पश्चात विभिन्न वेबसाइटस पर सर्च करके आवेदन किया और अंततः इस गीत को वर्ल्ड रिकॉर्ड मिल ही गया | गाने का प्रमुख उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को साथ लेकर दुनिया में सन्देश देना है था की ये संकट भरा समय गुजर जायेगा, घबराए नहीं, डरे नहीं, आखिर एक दिन इंसान की इस कोरोना महामारी पर जीत होगी। सब सभी स्वस्थ होंगे, खुशियां फिर से जीवन में लौटेगी, लॉकडाउन की पालना करे, जिंदा दिली के साथ जिंदगी जीये क्योंकि एक न एक दिन तो कोविड-19 संक्रमण का खात्मा होगा, फिर से दुनिया में खुशहाली और शांति की बहार आएगी । इस गीत में अमेरिका, जर्मनी, थाईलैंड, नेपाल के साथ भारत के 3 संघ शासित प्रदेश जम्मू एंड कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली और 18 राज्यों पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटका और केरला के युवा है जिनमें कोई इंटरनेशनल यूथ लीडर है तो कोई बॉलीवुड एक्टर, कोई इंटरनेशनल नेशनल अवार्डी है तो कुछ प्रोफेशनल गीतकार-संगीतकार है |
No comments:
Post a Comment