Saturday, October 23, 2021

सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवियित्री श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा को आध्यात्मिक गुरू राकेश भाई झवेरी बापाजी ने दिया आशीर्वाद



सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवियित्री श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा को आध्यात्मिक गुरू राकेश भाई झवेरी बापाजी ने दिया आशीर्वाद

आध्यात्मिक गुरू राकेश भाई झवेरी जी ने अपने गुरू श्रीमद् राजचंद्र सूरी जी की पुस्तक आत्मसिद्धि शास्त्र को पुनर्लिखित किया है। विश्व भर में लोकप्रिय हो रही इस पुस्तक आत्मसिद्धि शास्त्र को राकेश भाई झवेरी बापाजी ने धर्मपुर में सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवियित्री श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा को आशीर्वाद स्वरूप भेंट दी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरू श्रीमद् राजचंद्र जी सूरी जी की पुस्तक आत्मसिद्धि शास्त्र के 142 श्लोकों को आज के युवाओं तक पहुंचाने के लिए गुरू राकेश भाई झवेरी ने इनको पुनर्लिखित किया है। साथ ही इसे सरल भाषा में विवेचना करते हुए विस्तृत टिप्पणी भी लिखी है। इसका विमोचन 190 देश में वहां के शासनाध्यक्षों ने किया। सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवियित्री श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने कहा  कि आध्यात्मिक गुरू राकेश भाई झवेरी जी ने बहुत ही कम समय में आध्यात्मिक गुढ़ रहस्यों को सिद्ध किया है। यह सौभाग्य की बात हैं कि आज उनके हाथों से पुनर्लिखित व हस्ताक्षरित पुस्तक आत्मसिद्धि शास्त्र आशीर्वाद के रूप में मिली है। 

सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवियित्री श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने आगे कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अपनी जीवनी में लिखा है कि आध्यात्मिक गुरू श्रीमद् राजचंद्र जी सूरी जी के विचार तथा दर्शन का उनके जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरू श्रीमद् राजचंद्र जी सूरी जी ने अपने आध्यात्मिक जीवन के दिव्य ज्ञान को आज से लगभग 125 वर्ष पूर्व आत्मसिद्धि शास्त्र के 142 श्लोकों में लिखा था। आज उन दिव्य ज्ञान को विस्तृत टिप्पणी के साथ पुनर्लिखित कर आध्यात्मिक गुरू राकेश भाई झवेरी जी ने युवा पीढ़ी के लिए सरल बना दिया है। विश्व के 190 से अधिक देशों के शासनाध्यक्ष, महान आध्यात्मिक गुरू तथा अपने देश के लगभग सभी राज्यपाल एवं मुख्यमंत्रियों ने इस पुस्तक का विमोचन किया है। इस पुस्तक का अध्ययन तथा आध्यात्मिक गुरू राकेश भाई झवेरी जी की प्रशंसा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, बौद्ध धर्मगुरू श्री दलाई  लामा जी, आध्यात्म गुरू श्री श्री रवि शंकर जी सहित अनेक महान हस्तियों ने की है। विश्व के सभी प्रमुख पुस्तक बिक्री केन्द्र तथा ऑनलाइन पर यह उपलब्ध है, जहां के लोग आसानी से इस पुस्तक को प्राप्त कर सकते है। यह पुस्तक विश्व के सर्वाधिक बिक्री वाली पुस्तकों की सूची में शामिल है। हमारे परिवार पर आध्यात्मिक गुरू राकेश भाई झवेरी जी की विशेष कृपा है। उनका आशीर्वाद हमें इसी प्रकार सदैव मिलता रहे, यही हमारी विनती है।
           Posted by journalist Deepak Buswala
Mobile:9769038769

Source: Press release

Wednesday, October 6, 2021

VCR PLAY OTT Launch: Chief guest Mr. Rajesh Srivastava said that our war against dirty web series will continue..

New wave of OTT platforms is become latest trend to potrey your talent and skill. 
    Recently new OTT platform was lauched in Mumbai called VCR. The Managing Director Commando Sanjay Singh Chauhan,  Amrendara Avasthi Kapil Rajput and Nikhil Shrivastav belive in providing this launching pad for the young generation, and their aim is to create neat and clean content for the audiance. 
   VCR would being back the memory of golden days of past, where entire family could sit together and watch movies together.
   The event was graced by celebrity from bollywood like Rajpal Yadav, Music Composer Ram Shankar along with his daughter Sneha and son Aditya Shankar, comedian VIP was also presend along with singer Priya Malik.
    Other guest and invite for the OTT launch were Bobby Kataria, Managing Director Rajesh Shrivastav.
   The event was well managed and organised by Raju Tak.

Tuesday, October 5, 2021

मुंबई भाजपा अध्यक्ष व विधायक श्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति के लिए 51 लाख की बोली लगाई



माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को प्रदान किए गए प्रतिष्ठित और यादगार उपहारों की ई-नीलामी का तिसरा संस्करण १७ सप्टेंबर से ७ ऑक्टोबर २०२१ तक वेब पोर्टल https://pmmementos.gov.in. के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। स्मृति चिन्ह में टोक्यो ऑलिम्पिक २०२० और टोक्यो पॅरालिंपिक २०२० खेलों के विजेताओं द्वारा प्रधानमंत्री को उपहार में दिए गए स्पोर्ट्स गियर और उपकरण शामिल हैं। अन्य दिलचस्प कलाकृतियों में अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति, चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मॉडल, मूर्तियां, पेंटिंग और अंगवस्त्र शामिल हैं। ई-नीलामी के इस चरण में, लगभग १३३० स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी की जा रही है।

इस नेक अभियान में अपनी सहभागिता निभाते हुए मुंबई भाजपा अध्यक्ष व विधायक श्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति के लिए ५१ लाख रूपये की बोली लगाई है, जो अभी तक इस प्रतिकृति के लिए सर्वाधिक बोली है। अयोध्या राम मंदिर की यह प्रतिकृति लकड़ी की बनी है जिसकी लंबाई - ६८ (सेमी), चौड़ाई - ५२ (सेमी), ऊंचाई - ५३ (सेमी), वजन - २३ (किलो) है। मुंबई भाजपा अध्यक्ष व विधायक श्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने बताया की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ई-नीलामी के माध्यम से हम सभी को देश की सेवा में अपना योगदान करने का एक और अवसर प्रदान किया है, इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद करते है। विश्वगुरू की ओर बढ़ते भारत के युगपुरूष माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को मिला यह भेंट हमारे घर में आना यह एक ऐतिहासिक धरोहर बन जाएगी। साथ ही भारत की आर्थिक राजधानी उनके पीछे खड़ी है, यह संदेश विश्व भर में जाएगा।

ई-नीलामी से प्राप्त सारी राशि गंगा नदी के संरक्षण और कायाकल्प के उद्देश्य से नमामि गंगे अभियान को प्रदान की जाएगी। श्री नरेन्द्र मोदी भारत के पहले प्रधान मंत्री हैं, जिन्होंने “नमामि गंगे” के माध्यम से देश की जीवन रेखा - गंगा नदी के संरक्षण के नेक काम के लिए मिलने वाले सभी उपहारों को नीलाम करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ने अक्सर गंगा को देश की सांस्कृतिक गौरव और आस्था के प्रतीक के रूप में वर्णित किया है। प्रधानमन्त्री ने ज्यादातर अवसरों पर गंगा को देश के सांस्कृतिक गौरव और आस्था के प्रतीक के रूप में वर्णित किया है और उत्तराखंड के गोमुख के उगम स्थल से लेकर पश्चिम बंगाल में समुद्र में विलय होने तक, गंगा नदी को देश की आधी आबादी के जीवन की समृद्धि का आधार बताया है।