Sunday, April 21, 2019

महिलाओं के प्रति अपना संकीर्ण दृष्टिकोण समाज बदलना चाहिए : शुभम चौधरी

कोटा | 21 अप्रैल 2019 | डॉक्टर, इंजिनीयर, वकील, पुलिस, शिक्षक, आर्मी, अन्तरिक्ष, फेशन, डांस, ड्रामा, गायन, फोटोग्राफी, ऑटो-ट्रेन चालक, प्रशासनिक अधिकारी, निदेशक, हाउस वाइफ, कुक, लघु एवं कुटीर उद्योग आदि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहाँ महिलाएं कार्य नहीं कर रही हो अत: उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों को दिखाने के उद्देश्य से कोटा आर्ट गैलरी में सोसाइटी हैज ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा, वीमेन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ऑफ वर्ल्ड एवं यूनी कल्चर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के द्वारा 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक ‘वीमेन एट वर्क’ विषय पर राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी का उद्घाटन 21 अप्रैल को जिला परिषद की सी ई ओ शुभम चौधरी, उद्यमी महक मेहता और कोटा यूनिवर्सिटी की महिला विंग की डायरेक्टर और रसायन विज्ञानं विभाग की एच ओ डी डॉ. नीलू चौहान रही | आयोजन समिति की अध्यक्ष निधि प्रजापति ने बताया की ईश्वर की श्रेष्ठ संरचना महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों सम्मान, इज्जत, आदर और दुनियां के सामने लाने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है | मुख्य अतिथि शुभम चौधरी ने कहा की में बहुत खुश हु की कोटा में लोग महिलाओं की इतनी इज्ज़त करते है और उन्हें मान सम्मान देते है | महिलाओं के कार्यों को इतना सुन्दरता के साथ प्रदर्शित किया गया है हर कोई इस प्रदर्शनी को देख कर प्रोत्साहित होगा, प्रेरित होगा और महिलाओं के प्रति अपना संकीर्ण दृष्टिकोण बदलेगा | महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है और समाज द्वारा उन पर किसी भी चीज का कोई बंधन नहीं डालना चाहिए | लोगो को महिलाओं के प्रति सकारात्मक और खुले विचार रखने चाहिए | गेस्ट ऑफ ऑनर रही कोटा की उद्यमी शुभम ग्रुप की ऑनर महक मेहता ने कहा समाज में महिलाओं को बिसनस के क्षेत्र में आगे आना चाहिए | महिलाओं के विभिन्न रूपों को देखकर लगा की ऐसा प्रयास समय समय पर होने चाहिए ताकि जो महिलाएं केवल घर तक सिमित है वे अपनी योग्यता और क्षमता को दुनिया के सामने दिखा सके | विशिष्ट अतिथि कोटा यूनिवर्सिटी की महिला विंग की डायरेक्टर और रसायन विज्ञानं विभाग की एच ओ डी डॉ. नीलू चौहान कहा की हमे महिलाओं का उनके कौशल विकास में सहयोग करना चाहिए ताकि वे भी देश की तरक्की और परिवार में अपना आर्थिक रूप सकारात्मक योगदान दे सके | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यूनी कल्चर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सचिव श्री यज्ञ दत्त हाडा ने आगामी लोग सभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करने अपील की और शपथ भी दिलाई | वीमेन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ऑफ वर्ल्ड की अध्यक्ष ने नीतू मेहता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया की दिनांक 22 अप्रैल प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आर्ट गैलरी में ही सृष्टि की रचियता महिला विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमे तीन वर्ग होंगे कक्षा 6 से 8, 9 से 12 और ओपन जिसमें कॉलेज स्तर के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे तथा 23 अप्रैल को नाटक और वीमेन इन इंडियन डेमोक्रेसी विषय पर फेशन शो होगा | इस अवसर सोसाइटी हैज ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यों रीना खंडेलवाल, डॉ. नीलू चौहान, ज्योति भदोरिया, प्रियंका प्रजापति, हनी सक्सेना, जस्नीत कौर, कविता शर्मा, प्रियंका प्रजापति, साक्षी भटनागर, नेहा शर्मा, नेहा रावत, प्रतीक्षा, विनीता पुरुस्वानी, सुमन राजपाल, तारा श्रेष्ठा, दीपा रस्तोगी, अमृता टंडन को उनके पद, प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनी नेहलानी, शोभा कँवर, डॉ. प्रियंका सैनी, डॉ. पायल उपाध्याय, डॉ. शिल्पा शर्मा, मुक्ता भारती, संगीता पुरुस्वानी आदि सदस्यों का विशेष योगदान रहा .

No comments:

Post a Comment