Friday, April 19, 2019

गरीब ही गरीब का दर्द समझ सकता है, पेरेशूट से उतारे उम्मीदवार को गरीबों का दर्द क्या समझेगा -- सांसद मनोज तिवारी

मुंबई,.   "गोपाल शेट्टी एक अति सामान्य परिवार से आए हैं, गरीब ही गरीब का दर्द समझ सकता है" आपके क्षेत्र के सांसद और भाजपा शिवसेना रिपाई रासपा महायुति के  उम्मीदवार गोपाल शेट्टी एक ऐसे ही व्यक्ति है जो आपका दुख दर्द समझ सकते हैं । पेरेशूट से उतारी गई उम्मीदवार आपके जुग्गी झोपड़पट्टी में रहनेवालों के दर्द को कभी नहीं समझ पाएगी ऐसा भाजपा सांसद, दिल्ली अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध अभिनेता मनोज तिवारी के कर्मठ सांसद व उम्मीदवार गोपाल शेट्टी जी की प्रचार सभा मे कहा 

चारकोप विधानसभा अर्थात कांदिवली पश्चिम के लालजीपाडा विस्तार में आयोजित सभा मे वे बोल रहे थे । विशाल जनसागर को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने अनेक भोजपुरी गीत  और भाषण के मुद्दों को भोजपुरी भाषा मे बोलकर उपस्थित भोजपुरी समाज पर अपनी अमिट छाप छोड़ गए थे । उसी प्रकार दूसरी सभा गणपत पाटिल नगर, लिंक रोड बोरीवली पश्चिम में आयोजित थी । विशाल जनसागर को संबोधित करते हुए कहा था कि "गोपाल शेट्टी को मत देकर आप नरेंद्र मोदीजी को प्रधानमंत्री पद पर आरूढ़ कर रहे हो "।

"देशद्रोही ताकतों को परास्त कर रहे हो " आपके लिए निरन्तर काम करने वाले कर्मठ नेता को फिर एक बार प्रचंड मतों से विजयी बनाइए और केंद्र में मोदी सरकार फिर एक बार लाइये ।

इन दोनों सभाओ में  उम्मीदवार सांसद गोपाल शेट्टी जी के साथ साथ क्रमशः मा.विधायक योगेश सागर , विधायिका सौ. मनीषा चौधरी , शिवसेना के नेता विलास पोतनिस जी, आरपीआई (ए) के हरिहर यादव जी पूर्व प्रभाग समिति अध्यक्ष कमलेश यादव , आर.यू.सिंह, योगेश वर्मा, नगरसेवक दीपक तावड़े, शिवसेना नगरसेविका तेजस्वी घोसालकर और अनेक भाजपा, शिवसेना, रिपाई रासपा महायुति के मान्यवर कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment