मुंबई : नेशनल एंटी क्राइम ह्यूमन राइट्स काउंसिल ऑफ़ इंडिया के बोर्ड सलाकारों की समिति के द्वारा पूरे हिन्दुस्तान से मात्र 50 लोगों का नाम कोरोना वारियर (कोविद -19) के रूप में सम्मानित करने हेतु मनोनीत किया गया है, जिन्होंने इस लॉक डाउन में अपनी कार्य क्षमता के अनुकूल इस देश को अपने अंदाज़ में सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए और कोरोना महामारी के परिणामों को जानते हुए अपना योगदान दिया !
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद सफदर मुस्तफा ने सर्वप्रथम माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ माननीय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और श्री राजेश टोपे, राज्य स्वास्थ मंत्री, महाराष्ट्र सरकार के भी नामों की घोषणा करते हुए गौरन्वित महसूस किया और बताया की चयन समिति में उनके साथ सेवनिर्वित माननीय न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद, सेवनिर्वित माननीय हारुन रसीद, कार्यकारिणी सभापति, सेवनिर्वित अशोक कुमार गुप्ता (आई0पी0एस0),पुलिस महानिदेशक एवं सेवनिर्वित उमेश कुमार सिंह (आई0पी0एस0),पुलिस महानिरीक्षक आदि मौजूद रहे !
मोहम्मद मुस्तफा ने इस आपातकाल कोरोना वायरस लॉकडाउन में मुख्यमंत्री और स्वास्थ मंत्री के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए पूरे राज्य की जनता के लिए दिन रात मेहनत करने की बात कही है और आशा व्यक्त की है कि हमारे समाज में आज ऐसे ही कर्मवीर नेतागण कि ज़रुरत है, जो समाज में जात - पात से ऊपर उठकर सामाजिक कल्याण कार्यों में लीन है, उन्होंने उनके साथ अधीनस्त विभागीय कोरोना योद्धाओं जैसे अदृश्य रूप में कार्यरत अधिकारियों को भी धन्यवाद् दिया, जिन्होंने इस आपदा में आमजन का निस्वार्थ मदद किया !
Source: press release
No comments:
Post a Comment