Tuesday, June 23, 2020

शिवसेना भवन में घुसा कोरोना वायरस

शिवसेना भवन में घुसा कोरोना वायरस

कुछ दिनों के लिए किया गया बंद

नवभारत न्यूज नेटवर्क

मुंबई.वर्षा एवं मातोश्री के बाद कोरोना वायरस शिवसेना भवन में प्रवेश किया है.एक वरिष्ठ शिवसैनिक को कोविड 19 का संक्रमण होने के बाद शिवसेना भवन को कुछ दिनों के लिए एहतियातन बंद करने का निर्णय लिया गया है. 
 बताया गया कि राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई के लिए सेना भवन में काम करने वाले एक वरिष्ठ शिवसैनिक को पिछले दिनों जांच के बाद  कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जानकारी मिलने के  बाद सेना भवन को  सैनिटाइज किया गया. 
फिलहाल शिवसैनिक को हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 
 शिवसेना के सभी नेताओं,पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को कुछ दिनों तक शिवसेना भवन नहीं आने का निर्देश पार्टी की तरफ से दिया गया है. हाल ही में 19 जून को शिवसेना भवन में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया था.जिसमें शिवसेना अध्यक्ष एवं राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे सहित पार्टी के अनेक नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

राज ठाकरे के ड्राइवर को भी कोरोना

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के ड्राइवर को भी कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है.दो ड्राइवरों को कोरोना होने की जानकारी सामने आयी है. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है.इसके पहले राज ठाकरे के सुरक्षा रक्षक कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. उन सभी ने कोरोना को मात दी है.

No comments:

Post a Comment