Saturday, August 24, 2019

भारत की बेटी Atlanta Kaashhyap ने America के Amazon जंगल में लगी आग की सच्‍चाई का किया खुलासा


         America के Amazon जंगल में लगी की सच्‍चाई -पर हुआ बड़ा खुलासा

America के Amazon जंगल की पहचान दुनिया के heart यानी फेफड़े की रूप में है, क्‍योंकि धरती को 20% से 25% तक ऑक्‍सीजन वहीं से मिलती है। लेकिन इस समय यह जंगल कई दिनों से जल रही है। यही वजह है कि ब्राजील के आसमानों में सिर्फ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। अंतरिक्ष से ली गई फोटोग्राफ के अनुसार, वहां का नजारा भयानक दिख रहा है। अमेरिका की बेहद कोशिश के बावजूद कोई हल नहीं निकल रहा है। इससे पूरी दुनिया दहशत में है। हर कोई परेशान है। आगे अब क्‍या होगा, कोई नहीं जानता। लेकिन ब्राजील और अमेरिका की सरकार कुछ कहने की स्थिति में नहीं रहे।

        वहीं, पिछले 10 सालों से सफल भविष्‍यवक्‍ता रह चुकी भारत की एस्‍ट्रोलॉजर Dr.Atlanta Kaashhyap की प्रीडिक्‍शन रिपोर्ट हमारे पास आ चुकी है। साउथ सुपर स्‍टार महेश बाबू की अमेजन प्रेयर पोस्‍ट को रिपोस्‍ट करते हुए Dr.Atlanta Kaashhyap ने कैलकुलेश Prediction रिपोर्ट अपडेट कर दिया है। उन्‍होंने लिखा कि आमेजन जंगल में आग लगने की तारीख 10 अगस्‍त 2019 है। जब Saturn में Sun पावर था और यह एक भायनक वक्‍त है। वैसे भी सूर्य और शनि पिता पुत्र का कभी जमा नहीं। इस बार यह आग गर्मी या किसी नेचुरल कारण से नहीं लगी है। यह आग 4 – 6 लोगों की अंजाने में हुई गलती से लगी है। हो सकता है कि जंगल में रहने वाले से हुई हो। पर किसके अंजाने में की हुई गलती एक बहुत ही भयंकर तकलीफ की वजह बनेगी। यह आग सामान्‍य तौर पर खत्‍म तो होगा, लेकिन उसमें और 10 दिन लगेंगे। यानी यह आग 31 अगस्‍त तक 7 दिन बाद 90% तक कम हो जायेगा। मगर इससे भयंकर नुकसान होगा, जो मानव हत्‍या की कारक बनेगी। इसके बाद ब्राजील के लोगों को बहुत ही दर्दनाक स्थिति का समाना करना पड़ सकता है। जिसमें स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बीमारियां भी हैं। अब इस पर राजनीतिक पार्टियों की राजनीति भी नजर आती है। इसलिए आग्रह है कि इस पर राजनीति को और बढ़ावा न दिया जाये।
     
        आपको बता दें कि भारत की बेटी Astrologer  Dr.Atlanta Kaashhyap ने बीते 10 सालों से जो कुछ कहा, उसकी कही हर बात सही हुई। इस बार भी उनकी लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा और नरेंद्र मोदी की जीत की भविष्‍यवाणी सच साबित हुई। तकरीबन 16 महीने पहले एक इंटरव्यू में Dr. Atlanta ने कहा था कि मोदी जी लोकसभा चुनाव आसानी से जीत जायेंगे। उनके जीत में कोई बाधा नहीं आने वाली है।
        23 मई को जब लोकसभा चुनाव का रिजल्‍ट आया तो हुआ वही जो Atlanta ने कहा था। क्‍या यह कोई दिव्य शक्ति वाला चमत्‍कार है या कैलकुलेशन। इस पर Atlanta कहती हैं कि ये उनका कैलकुलेशन है, जिसका निष्‍कर्ष Astrology, Numerology, Kabalah Sastra, Tarrot Card की गणना के बाद आता है, इसलिए उनका हर प्रीडिक्‍शन सटीक होता है। उस इंटरव्यू में Atlanta ने कहा था कि मोदी जी का हॉरोस्‍कोप तीन - चार साल अच्‍छा चलेगा। Atlanta के सच होते Prediction से लोगों का उनपर भरोसा बढ़ रहा है। लोगों के बीच वे भारत की अनोखी Future Predictor बनकर उभरी हैं।
          आपको बता दें कि ज्‍योतिष विद्या में माहिर Dr Atlanta अब तक संजय दत्त, सलमान खान की फिल्‍म रेस 3 व सलमान खान के जेल प्रकरण के अलावा, 2012 Mahavinash, 2018 कर्नाटक विधान सभा चुनाव के नतीजों को लेकर भी सटीक भविष्‍यवाणी कर चुकी हैं और इनकी भविष्‍यवाणी कभी फेल नहीं हुई है।

No comments:

Post a Comment