Monday, August 19, 2019

मुम्बई के ग्रांट रोड के विठलभाई रोड के पीपलस जिन्नाह हॉल में इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स एंड सोशल जस्टीस कॉउंसल की ओर से जरूरतमन्द स्कूली बच्चों को बुक वितरण किया गया

मुम्बई -/  मुम्बई के ग्रांट रोड के विठलभाई रोड के पीपलस जिन्नाह हॉल में इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स एंड  सोशल जस्टीस कॉउंसल की ओर से जरूरतमन्द स्कूली बच्चों को बुक वितरण किया गया
।जिसका लाभ भारी संख्या में छात्रों ने लिया तो वही कार्यक्रम में पहुचे  मुम्बई पुलिस के आला अधिकारी कैशर खालिद ने संस्था कि तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज को बल  मिलता हैं और ऐसी संस्थाए समाज को न्याय दिलाती  हैं।  महाराष्ट्र राज्य के इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ सैयद  ,बीजेपी नगरसेवक  महाराष्ट्र प्रवक्ता अतुल शाह  ,नगरसेवक और प्रभाग समिति अध्यक्ष आकाश पुरोहित  ,शिव व्यापारी सेना के महाराष्ट्र के अध्यक्ष चिन्टू शेख, पूर्व नगरसेवक रमेश नाइक फ़िल्म एक्ट्रेस मिस एशिया इति आचार्य ,फाल्गुनी रजनी ,ब्रिंदा पारिख,पूनम झावर ,मऊना मशुरवाला  सरीखे फ़िल्म जगत के लोग मौजूद रहे और सभी ने संस्था के पदाधिकारियों की जमकर तारीफ की।तो वही कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक राष्ट्रीय सचिव आरिफ शेख   ,  मुम्बई अध्यक्ष अभिषेक गजन ने कार्यक्रम में शरीक हुए लोगो का आभार जताते हुए कहा कि वे इस तरह के सामाजिक सेवा के कार्य करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment